Wednesday, July 15, 2020

आइ लव यू ..... वाला काल


- इंदू बाला सिंह
´ अरे ! आज ट्यूशन रूम में पहुँचते पहुँचते मुझे अननोन नम्बर से तीन काल आ गये । कौन बोल रहा है पूछने से बोलता
है ´ आइ लव यू ´ । ´ मिस रोज़ी परेशान हो के अपने छात्रों से बोली । सभी दसवीं कक्षा के छात्र थे । वे सब अपनी
टीचरसे मित्रवत् थे ।
´हे हे ! टीचर को आइ लव यू बोलता है । ´ छात्रायें खिलखिला उठीं ।
´ कौन सा नम्बर है मिस ? हमको दीज़िए । ‘ नवीं कक्षा के छात्र ने कहा ।
अब उस नम्बर पर ट्यूशन के दसों छात्र बारी बारी से फ़ोन करने लगे ।कभी कालर फ़ोन काट देता तो कभी फ़ोन उठा
लेता । लड़कों को परेशान करने को एक नम्बर मिल गया था ।
´ आइ लव यू ´ वाले नम्बर की ख़बर ट्यूशन के हर छात्र तक पहुँच चुकी थी ।
दूसरे दिन दूसरा ग्रुप पढ़ने आया ।
´ दीजिये न मिस वो आइ लव यू वाला नम्बर । थोड़ा मज़ा लेंगे हम लोग । ´
इस ग्रुप में बारह छात्र थे । अब हर छात्र उस नम्बर ओर फ़ोन करने लगा । कभी वो फ़ोन काट देता तो कभी वो फ़ोन उठा
लेता । उठा के बोलता ´ रांग नम्बर ´ । और तब छात्र बोलते , ´ रांग नम्बर कैसे है ? इसी नम्बर से फ़ोन आया था । ´
शिक्षक और छात्र का सम्बंध भी ग़ज़ब का होता है । वे हमेशा मित्रवत् रहते हैं ।

No comments:

Post a Comment