-इंदु बाला सिंह
" मैडम ! हमारे पास लाइसेंस है .. हेलमेट है फिर भी पुलिस गेट पर हमें पकड़ रही है | हमारी गाड़ी की चाभी ले ली है | "
छात्र प्रिंसिपल के आफिस में घुस गए |
" जाओ शर्मा सर को कम्पलेन करो | " परेशान प्रिंसिपल ने कहा |
हर विद्यालय के सामने पुलिस जा कर छात्र सुधार कर रही थी |
छात्रों के चेहरे पर हवाईयां उड़ रही थी | प्रिंसिपल और टीचर परेशान थे |
बच्चों को टाईट करने से माता पिता बौखला रहे थे |
No comments:
Post a Comment