Friday, April 4, 2025

पुलिस अंकल



-इंदु बाला सिंह 


छात्रों  की भीड़ स्कूल के गेट पर देख कर एक खाकीवर्दी वाली पलिस आ गयी गेट पर |

" ये क्या है ? " स्कूल बैग से झांकते लम्बे ड्राइंग के कागज को निकले देख कर पुलिस पूछी 

" प्रोजेक्ट "  छात्र ने उत्तर दिया |

फिर पुलिस ने दूसरे छात्र से वही  प्रश्न पूछा |

" प्रोजेक्ट " दूसरे छात्र ने भी कहा |

" तुम लोग यहाँ क्या भीड़ लगाये हो ? " अब अन्य छात्रों की और मुखातिब हो पुलिस ने पूछा  |

" देखिये न अंकल ! गेट ही नहीं खुला | "

" तुमने गेट क्यों नही खोला ? " दरबान की और मुड़ी पुलिस |

" सर ! गेट खोलने का समय नहीं हुआ है |....प्रिंसिपल ने जल्दी गेट खोलने मना किया है | "

" तुम्हारा प्रिंसिपल बड़ा है या मैं ?.....मैं बोलता हूँ गेट खोलो | "

और गेट खुल गया | छात्रों की भीड़ प्रवेश कर गयी स्कूल में |

No comments:

Post a Comment