Saturday, April 5, 2025

बहू का वेतन

 


-इंदु बाला सिंह 


स्वेता बैंक कर्मचारी थी | हाल  में ही उसका विवाह हुआ था |

" जानती हैं आप ! स्वेता के ससुर उसका सैलेरी पासबुक अपने पास रख लिए हैं | सोंचते हैं कि बहू कहीं अपनी तनख्वाह अपने पिता के घर में न दे दे | " बगल के टेबल पर कापी चेक करते करते धीमे से मिसेज शर्मा ने कहा |

मेरी कलम रूक गयी |

" हां ! ...अरे ? ...." कलम फिर छात्रों की कांपी जांचने लगी |

No comments:

Post a Comment