Saturday, September 21, 2024

भाई मिला



#इन्दु_बाला_सिंह 


मेरी नौ और दस वर्षीय   दोनों बेटियां बैठी हुईं हैं सामने 


वे मुझे डॉक्टर की पारदर्शी खिड़की से दिख रहीं हैं 


आज फिर याद आया यूं ही वह दृश्य….


यह सिलसिला सात माह तक चला था


डॉक्टर ने कहा -


डिलीवरी के बाद फैमिली प्लानिंग का ऑपरेशन करवा लेना ……


और मुझे चिंता रहती थी तीसरी बार फिर बेटी हुई तो क्या होगा..


तीन तीन बेटियां !


पिता के घर में रहना 


कम तनख्वाह वाली नॉकरी से मैटरनिटी लीव

 

पति की कोई आमदनी नहीं .…


पर 


शायद ईश्वर ने सुन ली थी


नवें महीने में भारत बंद के दिन पुत्र मिला 


खुशी से नींद न आई


डॉक्टर का दिया  नींद का इंजेक्शन भी फेल हो गया .…


मेरी बेटियों को भाई मिला।



No comments:

Post a Comment