Monday, December 22, 2025

भगवान पर विश्वास


 

 

" मैं हर महीने चार सौ पुजारी को देती हूं  । हमारे मुहल्ले के मंदिर में हर सोमवार को भगवान की पूजा होती है शाम को छः से सात बजे के बीच में । भगवान को भोग लगता है । फिर बच्चे खाते हैं खाना । जिसकी जितनी इच्छा उतना पैसा देता है । जो कम पैसा देता है उसके लिए पंडित देर से रात आठ नौ बजे तक आते हैं । अब सोचिए भगवान बोल नहीं सकते पर भूख तो उनको भी लगती है । और उसके बाद रात में बहुत से बच्चे सो भी जाते हैं ।"

 

मैं सुन रही थी अपनी कामवाली की बातें ।

 

" मैं तो मंदिर में पंखा भी दान की हूं । भगवान को भी तो गर्मी लगती है।

 

भगवान को दान करती हूं इसीलिये तो मेरे बेटा बेटी अच्छा से हैं । "

 

मैं  सोंच रही थी कि यह कामवाली के विचार हैं । गरीब है पर भूखी नहीं है । आमदनी है । और लोग बोलते हैं कि हमारे पास काम नहीं है । बेरोजगार हैं वे । निठल्ले से पान सिगरेट की दुकान पर बैठे रहते हैं ।

No comments:

Post a Comment