Friday, August 16, 2013

प्रश्न पत्र ले जाओ

रमेश के नाम से सभी शिक्षकों को शिकायत थी | सब शिक्षक परेशान थे |
नये शिक्षक की आज जिस कक्षा में परीक्षक के रूप में ड्यूटी पड़ी थी उसमें रमेश मौजूद था | विद्यालय में प्रश्न पत्र बाँटने का एक अलग ही नियम  था | एक कक्षा का नाम बोला जाता था और सभी छात्र खड़े हो जाते थे | हर बेंच की पंक्ति के प्रथम छात्र को खड़े छात्रों की संख्या गिन कर प्रश्न पत्र दे दिया जाता था और वह छात्र अपने पीछे के छात्र को प्रश्नपत्र दे देता था | इस प्रकार कम समय में प्रश्नपत्र बंट जाता था |
रमेश खड़ा ही नहीं हुआ | फलस्वरूप उसे प्रश्न पत्र मिला ही नहीं | सब छात्र उत्तरपुस्तिका में लिखना शुरू कर दिए |
अब बौखलाने की बारी रमेश की थी |
वह तुरंत खड़ा हुआ |.... " टीचर ! मुझे प्रश्न पत्र नहीं मिला | "

" तुम खड़े नही हुए थे होगे ? .... कोई बात नहीं प्रश्न पत्र  टेबल से ले जाओ | "

No comments:

Post a Comment