Wednesday, March 19, 2025

वॉकिंग कॉलोनी में



दस से ग्यारह के बीच वॉक पर निकलती हूँ कॉलोनी के पार्क के ट्रैक पे ।


सबेरे काम रहता है । दोपहर में बहुत गर्मी होती है ।वैसे रात को एक बार फिर निकलती हूँ वॉक पे । इस तरह हर दिन एक हज़ार के आसपास स्टेप्स हो जाते हैं ।


आज मैं निकली ग्यारह बजे फ्लैट से और लिफ्ट का बटन दबाते ही लिफ्ट का दरवाजा खुला और मैं अंदर लिफ्ट में । ग्राउंड के लिये ‘ G ‘ बटन दबाई तो लिफ्ट टस से मस नहीं हुई ।


ऊपर देखी ब्लिंक कर रहा था ‘ क्रास ‘ मतलब बटन नहीं काम कर रहा था ।  अब लिफ्ट का दरवाज़ा तो खुल नहीं सकता था । तो मैंने फिर से ‘ G ‘ बटन दबाया ग्राउंड फ्लोर के लिये ।लिफ्ट घड़ घड़ आवाज के साथ चली फिर आवाज बंद हुई और लिफ्ट की लाइट चली गयी और लिफ्ट रूक गई । एक सेकेण्ड में लाइट आ गई ।


लिफ्ट के अंदर रोशनी और लिफ्ट का बटन काम न करे ।

एक पल को लगा मैं लिफ्ट में ऐसे ही बंद रहूँगी । दूसरे पल मैंने लिफ्ट के दोनों इमरजेंसी बटन दबाया ।


मुझे पता ही नहीं चल रहा था कि इमरजेंसी बटन काम भी कर रहा है कि नहीं 


फिर मैं लिफ्ट का दरवाज़ा ज़ोर ज़ोर से पीटने लगी । मुझे पता तो नहीं था कि कोई सुन रहा या नहीं पर मैं लिफ्ट का दरवाज़ा पीट रही थी ।


शायद चार पाँच बार पीटी होऊँगी । इसी बीच लिफ्ट का दरवाजा खुल गया ।


पांचवा या सातवां फ्लोर था होगा । अपने फ्लैट के दरवाजे के  सामने एक महिला अल्पना बना रही थी और जिस महिला ने लिफ्ट का दरवाजा खोला वो शायद नहा के निकली थी क्यों कि उसने बालों को टॉवल से बांधा था और मैक्सी में थी ।


मैंने पूछा - आपने लिफ्ट के दरवाजे को पीटने की आवाज से लिफ्ट खोला ?


उस महिला ने कहा- हाँ ।


और मैं सोंच रही थी कि अगर वो महिला अपना फ्लैट खोल कर बाहर अल्पना न बना रही होती तो main लिफ्ट के अन्दर बंद ही रहती ।


मैंने उन्हें भी बताया  मैने कि  लिफ्ट बंद हो गई थी ।


वह महिला मेरी सहायता करना चाह रही थी ।


उसने पूछा - किस फ्लोर में जाना है आपको ?


मैंने बताया कि जा तो मैं रही थी ग्राउंड फ्लोर ।


वह महिला फिर लिफ्ट का बटन दबाने लगी ग्राउंड फ्लोर के लिये और मैं सोंच रही थी कि भले मुझे तकलीफ़ हो मैं जाऊँगी ग्राउंड फ्लोर सीढ़ियों से ही ।अब लिफ्ट में नहीं घुसनेवाली मैं ।


इसी समय दो सिक्योरिटी वाले आ गये । 


मैंने कहा - लिफ्ट ख़राब है ।


वे बोले - इसीलिये तो हम आये हैं ।


और वे मुझे अपने साथ दूसरीवाली लिफ्ट से मेरे फ्लैट में छोड़ गये ।


लौट के बुद्धू घर को आये ।


मेरा वॉकिंग गया तेल लेने ।