#इन्दु_बाला_सिंह
1
चार और छः साल की लड़कियाँ गरबा की पोशाक पहने बरामदे
में अपने माँ और पिता के साथ खड़ीं थीं ।उन्हें देखते ही मेरी आँखों
चमक आ गयी ।
मैं कह उठी -
‘ क्यूटी गरबा करने जा रही है ? ‘
मेरी बात सुन कर दोनों लड़कियाँ शर्मा गयीं ।
‘ अरे ! इनको ख़ाली नाचना अच्छा लगता है ।’ बच्चियों के पिता कह उठे ।
बच्चियों की माँ ने आँखें नीची कर ली ।
बच्चियाँ झेंप गयीं
2
सब्जी की दुकान पर पत्नी ने खोला भर सब्जी ख़रीदा ।
पति ने फल ख़रीदा ।
भारी भरकम झोला ले कर पत्नी चली पति महोदय एक किलो
संतरा पॉली बैग में ले के चले ।