Saturday, March 29, 2014

दया


वार्षिक परीक्षाएं चल रही थीं |
आज अंग्रेजी का पेपर था | पेपर खत्म होने को बस बीस मिनट ही बाकी थे | सब परीक्षार्थी का ध्यान अपनी उत्तर पुस्तिका में डूबा था |
क्लास के सन्नाटे को भंग करते हुए एक कबूतर न जाने कहाँ से उड़ता आया और क्लास के पंखे से जा टकराया |
टीचर के टेबल पर पड़ा सफेद पन्ना खून के छींटे से रंग गया |
क्लास सन्न रह गयी |

" टीचर ! मैं इस कबूतर को घर ले जाऊंगा | मेरे पिता पशु अस्पताल में डाक्टर हैं | मैं इसका इलाज करवाऊंगा | " परीक्षा खत्म होने पर आठवीं कक्षा के छात्र सुमित ने घायल कबूतर को उठाते हुए कहा |


" ठीक है | " शिक्षिका ने कापी का बंडल धागे से बांधते हुए कहा |

Monday, March 3, 2014

परीक्षा के समय सरकारी विद्यालय

" जानते हैं ..कल मेरे गांव से फोन आया था ...वहां मेट्रिक का एक्जाम देने आया एक लड़का साईकिल से घर जाते वक्त बेहोश हो कर गिर गया ... और मर गया .... हास्पिटल में बोले भूख से मर गया ....गांव में दूर दूर से बच्चे साईकिल चला कर स्कूल जाते हैं न ... " मिसेज साहा ने लंच टाईम में अपना टिफिन बाक्स खोलते हुए कहा |

" क्यों ?....... बच्चों को साल भर स्कूल से एक टाईम खाना मिलता है ....तो एक्जाम के समय क्यों नहीं मिलता ?.....ये तो गलत बात है ....." मिस शर्मा नें अपनी कापियां जांचना बंद कर दिया |


दोनों महिलाएं इंग्लिश मीडियम के प्राईवेट विद्यालय की शिक्षिका थीं |

स्कूली बच्चों का फेसबुक

" टीचर आपका फेसबुक अकाउंट है क्या ? "
" क्यों ? "
" आप अपना लिंक दीजिये न ...मैं आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजूंगा | "
" मैं स्टूडेंट्स को फ्रेंड नहीं बनाती अपने फेसबुक में .. तुम क्यों बनाये फेसबुक में अकाउंट ?  ...बच्चों को क्या जरूरत .....  "
" टीचर ! हमारे क्लास में तो सबका है फेसबुक अकाउंट है .... कल्पना टीचर तो हमारी फ्रेंड लिस्ट में है ... हम लोग पांच स्टूडेंट्स  मिल कर के एक ग्रुप बनाये हैं ....नाम है " लौंडिया बाज " ..... " हें हें करते हुए सर्वेश बोला |
साधना सोंच रही थी ....ये आठवीं कक्षा के बच्चे हैं .......कितने बदल गयें हैं आज बच्चे ....बच्चों को डांट नहीं सकते ....आंख नहीं दिखा सकते ...

" और तुम लोग रीता को इतना परेशान करते हो .... देखना उसके पेरेंट्स उसकी पढ़ाई छुड़ा कर घर बैठा देंगे .... " साधना टीचर ने सर्वेश को समझाते हुए कहा |


" नहीं टीचर ..हम लोग तो ऐसे ही परेशान करते हैं रीता को .."