Wednesday, January 10, 2018

दादाजी जब अपने पिता से डर कर भागे


- इंदुबाला सिंह
मैं छोटा था तब अपने पिताजी के साथ ही उनके स्कूल के हॉस्टल में रहता था । मुझे दूध पसन्द नहीं था ।
एक बार मैंने सबेरे का दूध नहीं पीया । पिता मुझे पीटने के लिये दौड़ाये । मैं भागा और ' बचाईये ' कहते हुये गणित सर के पीछे छुप गया ।
मेरे पिता स्कूल के हेडमास्टर थे ।
मेरे गणित के मास्टर मेरे पिता से डरे नहीं ।
वे बोले - ' मैं राजपूत हूं ।अपने शरण में आये बच्चे को नहीं छोडूंगा । आप उसे नहीं मार सकते । '

No comments:

Post a Comment