Tuesday, April 7, 2015

फटा नोट


08 April 2015
06:25


-इंदु बाला सिंह


' आपके फूल के पेड़ के पास सौ का नोट चिंदी चिंदी कर के कौन फेंका है ? ' एक पुरानी कामवाली  गपियाने आयी थी दादी के पास |

' मैं फेंकी | वो नोट फटा वाला था न | पता नहीं कौन दिया था मुझे | '

' हंय आप नोट फाड़ के फेंक दीं | '

' बेटा बोलता - ' कहां से फटा नोट लायी | ' फाड़ के फेंक देना अच्छा है न | वैसे पड़ोसन बोली थी बैंक में देने से बदल जायेगा | '

' वो तो है | भैय्या से डर भी तो लगता है | ' कामवाली ने सहानुभूति प्रकट की |



No comments:

Post a Comment