Saturday, January 3, 2015

नये साल का कैलेंडर


03 January 2015
21:15
-इंदु बाला सिंह


" अरे ! तुम लोगों ने कैलेंडर उतरा नहीं है अब तक ? ...नया साल शुरू हो गया है न ! " चौथी कक्षा में प्रवेश करते ही मिस शालिनी की  कड़क आवाज गूंजी |

हालांकि मिस ने नकली क्रोध ही व्यक्त किया था |

टीचर जरा बायीं ओर मुड़ी नहीं कि मनदीप  फट से पुराना कैलेंडर उतार दिया कक्षा की दीवाल से |

" अरे ! मनदीप  तुमने कैलेंडर  कैलेंडर क्यों उतार दिया ? कल तुम नया कैलेंडर लाओगे क्या ? " मिस शालिनी फिर कड़की |

" नहीं मिस | " मनदीप ने ढिठाई से कहा |

 वह पुराना कैलेंडर पलट कर मई महीना का पन्ना निकाला | मई को काट कर उसने जनवरी लिख दिया और  दो हजार चौदह काट कर दो हजार पन्द्रह लिख दिया |

" देखिये मिस !...ये है दो हजार पन्द्रह का कैलेंडर  | "

मिस शालिनी चकित थी चौथी कक्षा के छात्र की चतुराई व तेजी पे |

" पर फरवरी में तो नहीं चलेगा न यह कैलेंडर ! "

अबकी मनदीप निरुत्तर था |


" हमारे दूकान में कैलेंडर है मिस ! मैं ला दूंगी | " तरुणा बोली 

No comments:

Post a Comment