Saturday, November 15, 2014

कूआं का मेढ़क



13 November 2014
17:41

-इंदु बाला सिंह 


एक कूएं में दो मेढ़कों का परिवार रहता था | दोनों रिश्तेदार थे और एक दूसरे से जलते थे | एक दिन एक मेढ़क को चतुराई सूझी | उसने सोंचा क्यों न मैं सांप से दोस्ती कर लूं और उसे अपने कूआं में बुला लूं तो वह मेरे कूएं के रिश्तेदार परिवार को खा लेगा | फिर पूरे कूएं में मेरा परिवार आराम से रहेगा |
बस फिर क्या था वह चतुर मेढ़क फुदक कर निकला कूएं से बाहर और ले के आया एक सांप अपने कूआं में |
धीरे धीरे उस सांप ने एक एक कर के सब मेढ़क निगल लिया सरल मेढ़क के परिवार का |
चतुर मेढ़क ने अब सांप को कुयें से बाहर जाने को कहा पर सांप राजी नहीं हुआ | सांप को आराम से भोजन करने की आदत हो चुकी थी |
अब मेढ़क एक एक कर कर हर रोज चतुर मेढ़क के परिवार के सदस्यों को खाने लगा |
चतुर मेढ़क का पुत्र और पत्नी भी खाए जा चुके थे | अब आनेवाले कल उसी चतुर मेढ़क की बारी थी |
चतुर मेढ़क ने समझाया सांप को कि वह उसे कुयें से बाहर जाने दे | वह जाकर अपने दुसरे रिश्तेदारों को लायेगा |
सांप को चतुर मेढ़क की बात उचित लगी | वह चतुर मेढ़क को कूएं से बाहर निकलने पर मना नहीं किया |
चतुर मेढ़क फुदक कर कुयें से बाहर निकला और कभी नहीं लौटा वापस अपने घर में |

No comments:

Post a Comment