Monday, March 3, 2014

स्कूली बच्चों का फेसबुक

" टीचर आपका फेसबुक अकाउंट है क्या ? "
" क्यों ? "
" आप अपना लिंक दीजिये न ...मैं आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजूंगा | "
" मैं स्टूडेंट्स को फ्रेंड नहीं बनाती अपने फेसबुक में .. तुम क्यों बनाये फेसबुक में अकाउंट ?  ...बच्चों को क्या जरूरत .....  "
" टीचर ! हमारे क्लास में तो सबका है फेसबुक अकाउंट है .... कल्पना टीचर तो हमारी फ्रेंड लिस्ट में है ... हम लोग पांच स्टूडेंट्स  मिल कर के एक ग्रुप बनाये हैं ....नाम है " लौंडिया बाज " ..... " हें हें करते हुए सर्वेश बोला |
साधना सोंच रही थी ....ये आठवीं कक्षा के बच्चे हैं .......कितने बदल गयें हैं आज बच्चे ....बच्चों को डांट नहीं सकते ....आंख नहीं दिखा सकते ...

" और तुम लोग रीता को इतना परेशान करते हो .... देखना उसके पेरेंट्स उसकी पढ़ाई छुड़ा कर घर बैठा देंगे .... " साधना टीचर ने सर्वेश को समझाते हुए कहा |


" नहीं टीचर ..हम लोग तो ऐसे ही परेशान करते हैं रीता को .."

No comments:

Post a Comment