Saturday, December 28, 2013

एक स्नेहिल परिचय नन्हे बच्चे से

" किस क्लास में पढ़ते हो ? "

" वन क्लास में | "

" तुम्हारे क्लास टीचर का क्या नाम है ? "

" सुप्रभा मैम | "

" तुम्हारे प्रिंसिपल का क्या नाम है ? "

कुछ समय सोंचने के बाद बच्चा बोला .... " पता नहीं | "

" तुमको कौन सा विषय सबसे अच्छा लगता है ? "

" सब विषय अच्छा लगता है | "

" ऐसे कैसे  ......... एक विषय ज्यादा अच्छा लगता होगा न | "

" अलग अलग टीचर पढ़ाती हैं न ...मुझे रेनू मैम अच्छी लगती हैं ..... जिस दिन वो नया  कपड़ा पहन  कर आती हैं उस दिन  .... हाँ मुझे गणित अच्छा लगता है | "

" अच्छा .......तुमको टेबल कितने तक याद है ? "

" ग्यारह तक  | "

" तुमको स्कूल की प्रार्थना याद है ? "

" सुनाओ | "

आधी प्रार्थना सुनाने के बाद वह बच्चा बोला ... " आगे याद नहीं | "

धूप में सूखती हरी मटर पर बच्चे की निगाहें बार पड़ रहीं थीं |

" क्या आप मटर देंगी ? "

" जरूर | " एक मुट्ठी मटर नये नन्हे मित्र की छोटी हथेली में भर दिया |

नन्हा मित्र खुशी से अपने घर की ओर दौड़ पड़ा |






No comments:

Post a Comment