Tuesday, October 29, 2013

कितना ख्याल रखते हैं बेटे !

रोटी बनाते वक्त गर्म तवा से हाथ लग जाने वहां  की  चमड़ी काली पड़ गयी | पास में रहनेवाली बेटी ने  नियोस्प्रिन लगा दिया था |

छोटा बेटा सुन कर दुसरे शहर से आया | उसने डाक्टर को दिखाया | डाक्टर ने खाने को टेबलेट दिया और हाथ में लगाने को मलहम |

बड़ा बेटा दूर देश में था | उसने अपने पैतृक शहर में रहनेवाले मित्र को माँ के पास भेजा माँ का हाल चाल लेने | वह  मित्र  दूकानदार से पूछ कर एक मलहम और टेबलेट लाया और दिया माँ को |

तीनों की दवा बारी से अपने जले स्थान पर लगा कर माँ खुश हुयी |

पास में रहनेवाली बेटी की आवश्यकता माँ को महसूस न हुयी |

" कितना ख्याल रखते हैं बच्चे मेरा ! " माँ पड़ोसन से अपने बच्चों बच्चों करने लगी |

माँ के हाथ की चमड़ी ठीक होने में दो माह लग गये |





|

No comments:

Post a Comment